Subscribe Us

जय श्री राम जय श्री राम गीत।

Jai Shree Ram 

Jai Shree Ram

जय श्री राम जय श्री राम गीत।




'बेवफ़ा हूँ' ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

प्रभु श्री राम चंद्र जी के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। रामायण में कोई ऐसा पात्र या घटना नहीं है जो हमारे जीवन में ना हो। 'जय श्री राम जय श्री राम गीत' गाने मात्र से ही शरीर के अंदर एक उत्साह उमड़ उठता है। प्रभु श्री राम चंद्र जी ने रामायण में जो - जो शिक्षाएं हमें दी हैं हम सभी को उनका पालन करना चाहिए। 'जय श्री राम जय श्री राम' इन शब्दों के कानों में पड़ते ही हर तरह के दुःख का नाश हो जाता है, सिर्फ़ आपके मन के अंदर किसी भी प्रकार का छल, कपट एवं दुष्भावना नहीं होनी चाहिए। तो आएं प्रभु श्री राम चंद्र जी के इस गीत को पढ़ें और गायें जिसका नाम है 'जय श्री राम जय श्री राम गीत'


Jai Shree Ram 

Jai Shree Ram

जय श्री राम जय श्री राम गीत।

जय श्री राम भक्ति

हे दशरथ के राज दुलारे मेरे घर आन पधारो,
मुझको दर्शन देकर मेरा जीवन - मरण सुधारो,
दुःख - सुख़ में तुझको याद करूँ,
जपता हूँ तेरा नाम,
जय श्री राम जय श्री राम। 
जय श्री राम जय श्री राम। 

-------*******-------

चौदह वर्ष की कड़ी तपस्या राम गए वनवास को,
दशरथ जी के मन में छोड़ गए अपने विश्वास को,
नारायण अवतारी होकर,
कितने दुःख झेलें हैं भगवान्,
जय श्री राम जय श्री राम। 
जय श्री राम जय श्री राम। 

-------*******-------

सीता जी का हरण किया जब पापी नर लंकेश ने,
आया कपटी मौत को हरणे एक मुनि के भेस में,
निन्दित काम किया जो उसने,
खो बैठा वो अपनी जान,
जय श्री राम जय श्री राम। 
जय श्री राम जय श्री राम। 

-------*******-------

आये जब घर लौटके राम प्रजा ने दीप जलाये थे,
अयोध्या नगरी के सब वासी दृश्य देख हर्षाये थे,
कर्त्तव्य निभाकर श्री नारायण,
लौट चले गए अपने धाम,
जय श्री राम जय श्री राम। 
जय श्री राम जय श्री राम। 

Jai Shree Ram Jai Shree Ram

जय श्री राम जय श्री राम गीत।



कविता को पढ़ने के बाद आपको कविता कैसी लगी अपने विचार हमारे साथ सांझा करें और हमें बताएँ कि हम अपनी कविताओं में और क्या सुधार ला सकते हैं : -


ईमेल: - blogbewafahoon@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ