Subscribe Us

भारत देश पर कविता हिंदी में।

Poems On India Country

In Hindi

भारत देश पर कविता

हिंदी में





'बेवफ़ा हूँ' ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

हमारे भारत में जितना ज़्यादा पैसा है इतना किसी भी देश में नहीं होगा।मैं सिर्फ़ वित्तीय संपत्ति की ही बात नहीं कर रहा बल्कि मैं नौजवान पीड़ी रुपी संपत्ति की भी बात कर रहा हूँ जो आज बहुत ही बुरी स्थिति से गुज़र रही है क्यूंकि उनको पढ़ने के बाद किसी तरह की नौक़री नहीं मिल रही और ना ही कोई व्यापर करने का अवसर मिल रहा है, और यहाँ हमारा भारत देश हर दिन एक नए क़र्ज़े का मौहताज हो रहा है जिसकी वजह से देश को बहुत ज़्यादा हानि हो रही है, जिसका फ़ायदा विदेशी कंपनियां बटोर रही हैं। 


Poems On India Country .

In Hindi

भारत देश पर कविता हिंदी में

अरबों डालर का करज़ाई भारत देश


इस तरह तरक्की करेगा सिर्फ़ कलेश,

अरबों डालर का करज़ाई भारत देश,

फिर फिरंगी भारत में कर रहे प्रवेश,

इस तरह तो तरक़्क़ी करेगा सिर्फ़ कलेश

-------*******-------

कैसे ऊपर उठेगी फ़िर हमारी करंसी,

जब तक बंद ना होगी कर्ज़े की एजेंसी,

ऐसे तो सदियों तक ना चलनी है पेश,

इस तरह तो तरक़्क़ी करेगा सिर्फ़ कलेश 

अरबों डालर का करज़ाई भारत देश

-------*******-------

बातों का ये खेल नहीं करना ही पड़ना,

वरना पड़ सकता है ग़ुलामी में फिर सड़ना,

अपनी इज्ज़त अपने हाथ ना इसको बेच,

इस तरह तो तरक़्क़ी करेगा सिर्फ़ कलेश,

अरबों डालर का करज़ाई भारत देश

-------*******-------

एक और एक दो होते कभी ना होते ग्यारह,

एक और दो भी कभी ना होंगे मिलके बारह,

'लेख़क' तूने क्या लेना तू अपना देख,

इस तरह तो तरक़्क़ी करेगा सिर्फ़ कलेश 

अरबों डालर का करज़ाई भारत देश

-------*******-------

Poems On India Country In Hindi

भारत देश पर कविता हिंदी में


कविता को पढ़ने के बाद आपको कविता कैसी लगी अपने विचार हमारे साथ सांझा करें और हमें बताएँ कि हम अपनी कविताओं में और क्या सुधार ला सकते हैं : -


ईमेल: - blogbewafahoon@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ