Subscribe Us

सच पर कविता हिंदी में।

Sach Par Kavita

Hindi Mein

सच पर कविता हिंदी में



'बेवफ़ा हूँ' ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

दोस्तों कविता तो बहुत लोग लिख लेते हैं, मगर असली कवी वही है जो प्यार, मोहब्बत, इश्क़ के इलावा देश के लिए भी कुछ लिखे और देश के गंभीर मुद्दों को अपनी कविता और रचनाओं में प्रस्तुत करे। मैंने भी आज एक क़ोशिश की है जो शायद आपको पसंद आएगी कि एक कवी को क्या - क्या लिखना चाहिए। आज की मेरी ये कविता समर्पित है उन सभी कवी भाइयों को जो अच्छा लिखते हैं । सत्य लिखना बहुत हिम्मत का और बहुत कठिन काम है। आज सत्य लिखने वाले को अच्छा नहीं माना जाता और सत्य बोलने पर लोगों की गालियां ही हाथ लगती हैं। धर्म के नाम पर आज लोगों को लूटा जा रहा है और लोग भी पाखंडियों के चक्कर में आकर अपना पैसा और समय बर्बाद कर रहे हैं और हमारे भाई - बंधु इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि उनके साथ क्या हो रहा है। तो आइये दोस्तों आज की इस कविता का लुत्फ़ उठाएं। 


      

Sach Par Kavita Hindi Mein

सच पर कविता हिंदी में

सच्चे कवि का यही धर्म है

कला का फ़ायदा बहुत ही होता,

जिससे जागे हर कोई सोता,

अपना हुनर दुनियां को दिखाना,

सच्चे कवि का यही धर्म है,

कविता में मुद्दों को उठाना,

सच्चे कवि का यही धर्म है। 

-------*******-------

मोहब्बत भरी शायरी से तो,

लुत्फ़ उठाया जाता है,

चुभता सच्चा शब्द लिखा ही,

काम देश के आता है,

इस परंपरा को आगे बढ़ाना,

सच्चे कवि का यही धर्म है,

कविता में मुद्दों को उठाना,

सच्चे कवि का यही धर्म है। 

समाज के मुद्दों को उठाना,

सच्चे कवि का यही धर्म है। 

-------*******-------

इन नेताओं के ऊपर बोलो,

देश को लूटते हैं जो,

होता सब इनकी मर्ज़ी से,

संविधान को मानें क्या वो,

चोर, डाकुओं की धज्जियाँ उड़ाना,

कविता में मुद्दों को उठाना,

सच्चे कवि का यही धर्म है। 

समाज के मुद्दों को उठाना,

सच्चे कवि का यही धर्म है। 

-------*******-------

बेरोज़गारी, ग़रीबी पर भी,

जड़ो शब्द तलवार सा,

ऐसी कविता लिखो जान,

तख्ता पलटे सरकार का,

गद्दारों को जड़ से मिटाना,

सच्चे कवि का यही धर्म है,

कविता में मुद्दों को उठाना,

सच्चे कवि का यही धर्म है। 

समाज के मुद्दों को उठाना,

सच्चे कवि का यही धर्म है। 

Sach Par Kavita Hindi Mein

सच पर कविता हिंदी में


कविता को पढ़ने के बाद आपको कविता कैसी लगी अपने विचार हमारे साथ सांझा करें और हमें बताएँ कि हम अपनी कविताओं में और क्या सुधार ला सकते हैं : -


ईमेल: - blogbewafahoon@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ