Subscribe Us

शिक्षा पर कविता हिंदी में

Shiksha Par Kavita

Hindi Mein

शिक्षा पर कविता 

हिंदी में


'बेवफ़ा हूँ' ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

दोस्तों शिक्षा को क़ामयाबी का पहला थम माना जाता है, क्यूंकि शिक्षा ग्रहण किये बिना कोई भी मनुष्य कामयाब नहीं हो सकता। अच्छी शिक्षा आपको जीवन में बहुत आगे लेकर जा सकती है। मनुष्य के जीवन में शिक्षा के बिना अँधेरा ही अँधेरा है। जीवन की पहली सीख तो हम अपने घर से ही सीखते हैं। चाहे बात हो उठने - बैठने की या बात हो सच या झूठ बोलने की। तो आईये शिक्षा पर लिखी हुई इस कविता को पढ़ते हैं। उम्मीद है आपको ये कविता पसंद आएगी। 

Shiksha Par Kavita 

Hindi Mein

शिक्षा पर कविता 

हिंदी में

अमृत की धारा है शिक्षा


ख़ूब पढ़ो और ध्यान करो ,

सबका ही सहारा है शिक्षा ,

पीकर हो जाओ अजर - अमर ,

अमृत की धारा है शिक्षा।

-------*******-------

जिसके पास हो पूर्ण दीक्षा ,

वो सक्षम करने को समीक्षा ,

गुरुओं ने भी माना है जी ,

तीसरा नेत्र होती शिक्षा ,

इन्कलाब जो लेकर आए ,

वो सच्चा नारा है शिक्षा ,

पीकर हो जाओ अजर - अमर ,

अमृत की धारा है शिक्षा। 

-------*******-------

शिक्षा विद्वान का गहना है ,

ये हर ज्ञानी का कहना है

इसके बिन कोई काम चले ना ,

मुश्किल अब अनपढ़ रहना है ,

शिक्षा से मुँह मत मोड़ो ,

सबका ध्रुव तारा है शिक्षा ,

पीकर हो जाओ अजर - अमर ,

अमृत की धारा है शिक्षा। 

-------*******-------

अंधकार को यही मिटाती ,

अच्छे - अच्छे ग्रंथ रचाती ,

इसको प्राप्त करने वाला ,

जगत में पाए ख़ूब ख्याति ,

शिक्षा हर जगह मिल जाती ,

और तो जग सारा है शिक्षा ,

पीकर हो जाओ अजर - अमर ,

अमृत की धारा है शिक्षा। 


Shiksha Par Kavita 

Hindi Mein

शिक्षा पर कविता

हिंदी में


कविता को पढ़ने के बाद आपको कविता कैसी लगी अपने विचार हमारे साथ सांझा करें और हमें बताएँ कि हम अपनी कविताओं में और क्या सुधार ला सकते हैं : -


ईमेल: - blogbewafahoon@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ